देशशहर

राष्‍ट्रीय एकता दिवस 31 अक्‍टूबर को थाना स्‍तर पर एकता दौड़ का आयोजन

नीमच 30 अक्‍टूबर 2025,

सरदार श्री वल्‍लभ भाई पटेल के 150 वॉं जन्‍मोत्‍सव 31 अक्‍टूबर 2025 को पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। राष्‍ट्रीय एकता, अखण्‍डता और सुरक्षा को बनाये रखने एवं मजबूत करना प्रत्‍येक नागरिक की जिम्‍मेदारी हैं। इस उपलक्ष्‍य में प्रदेश के सभी पुलिस थाना स्‍तर पर ”एकता दौड़” आयोजित कर, राष्‍ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा।

31 अक्‍टूबर2025 को प्रात: 8 बजे एकता दौड़, का आयोजन किया जायेगा। इस दौड़ में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्‍य, स्‍कूल, कॉलेज के बच्‍चें, एन.सी.सी., एन.एस.एस. केडे्स, सृजन समूह की बालिकाएं, अभिमन्‍यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस कर्मी एवं विसबल वाहिनियों के पुलिसकर्मी अधिक से अधिक संख्‍या में भाग लेंगे। इस दौड़ का रूट लगभग 3 किलोमीटर रखा जाये तथा तय किये गये रूट पर प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान रखा जायेगा और रूट को नो व्‍हीकल जोन घोषित किया जायेगा। पीने के पानी, ग्‍लूकॉज, फर्स्‍ट एड बॉक्‍स के साथ ही यदि उपलब्‍ध हो, तो एम्‍बूलेंस की व्‍यवस्‍था भी की जायेगी।

जिला स्‍तर पर इस कार्यक्रम के नोडल अ‍धिकारी जिला पुलिस अधीक्षक रहेंगे। रन फार यूनिटी कार्यक्रम प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि जन समुदाय की भागीदारी का अवसर हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}