शहर
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया कलेक्टर श्री चंद्रा को प्रतीक चिन्ह लगाकर, राशि संग्रहण की शुरूआत की

नीमच 09 दिसम्बर 2025,
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर ग्रुप कैप्टन श्री संजय दीक्षित ने बताया, कि 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसके तहत राशि का संग्रहण कर संग्रहित राशि को सैनिकों के कल्याण में लगाया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री छोटेलाल प्रजापति ने सोमवार को कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा को सशस्त सेना झण्डा दिवस का फ्लेग (प्रतिक चिन्ह) लगाकर, सशस्त्र सेना निधि कोष के लिए राशि संग्रहित करने की शुरूआत की। इस अवसर पर केप्टन वली मोहम्मद, सार्जेट श्री कमलेश कुमार नलवाया आदि उपस्थित थे।



