
नीमच 26 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार भी उपस्थित थे।
बैठक में जल निगम द्वारा निर्माणाधीन गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जल निगम महा प्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे सड़कों के शोल्डर पर पाईप लाईन नहीं डाले यह सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने नीमच, चीताखेड़ा, जीरन के प्रस्तावित फोरलेन सड़क के समीप लगाए गये, बिछाये गये पाईपों को तत्काल हटाने के निर्देश जल निगम व क्रियान्वयन एजेंसी को दिए गए। बैठक में विधायक श्री सखलेचा व श्री परिहार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिन पर कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
जल निगम को निर्देश दिए गये, कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों के दोनो ओर खाली जगहों पर ही पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त आंतरित मार्गो, सीसी को तेजी से दुरस्त करवाएं। बैठक में यह भी निर्देश दिए गये, कि भविष्य में सड़कों के चौडीकरण को ध्यान में रखते हुए ही पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जाए।
बैठक में लोक स्वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश, दिए,कि वे अपनी सभी विभागीय नल जल योजनाओं की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मौका निरीक्षण कर, उनके संबंध में प्रतिवेदन एक माह में प्रस्तुत करें। निरीक्षण का स्वयं या एसडीओ से ही करवाएं।



