देश

राजस्‍व अधिकारी आम रास्‍तों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर रास्‍तों को खुलवाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई – 59 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 31 दिसम्‍बर 2024,

जिले के सभी राजस्‍व अधिकारी आम रास्‍तों पर अतिक्रमण कर, आम रास्‍ता अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें और आम रास्‍तों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर रास्‍तों को खुलवाए, जिससे, कि आमजनों को कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रैयत सकरानी के ग्रामीणों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार नीमच ग्रामीण को दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम नीमच, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में कुल 59 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओें से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए जिनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में ग्राम सकरानी रैयत के ग्रामीणों ने ग्राम मालिया जाने के आम रास्‍ते, सर्वे नम्‍बर 85 पर एक ग्रामीण द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रास्‍ता अवरूद्ध करने पर कार्यवाही कर रास्‍ता खुलवाने का आगृह कलेक्‍टर से किया। इस पर तहसीलदार नीमच ग्रामीण को रास्‍ता खुलवाने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में सिंघाडिया के कारूलाल, मनासा के रमेशचंद्र, सेदरिया के निर्भयसिह, सकरानी रैयत के बबलू कुमार, मोडी के मोडीराम, बरडिया जागीर के राधेश्‍याम, नीमच के शरद कुमार, रेवली देवली के माधुलाल, बंगला नं.42 नीमच के दर्शन शर्मा, सावन की कांतिबाई, डिकेन के राजेश कुमार, जवासा के भगतसिह चौहान, स्‍कीम नम्‍बर 7 नीमच के करण डुंगरवाल, इंदिरा नगर नीमच के राकेन्‍द्र वर्मा, गिरदौडा के मदनलाल आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}