शहर
दामिनी एप्प’’ डाउनलोड करें, ग्रामीणजन

नीमच, 25 जून 2024, मंगलवार
कलेक्टर ने आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए शासन व्दारा तैयार किए गये दामिनी एप्प को उपयोगी बताते हुए कहा, कि जिले के सभी ग्रामीणजन एवं किसान ‘’दामिनी एप्प’’ को डाउनलोड कर लें, जिससे कि उन्हें इस एप्प के माध्यम से आकाशीय बिजली गिरने के सम्भावित स्थान का पता चल सके और वे सुरक्षित रह सके। इस एप्प के माध्यम से आकाशीय बिजली से सुरक्षा की जा सकती है। कलेक्टर ने पंचायतों के सचिवों, ग्राम स्तरीय अमलें के माध्यम से दामिनी एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार गांवों में करने और ग्रामीणों को दामिनी एप्प डाउनलोड करवाने के भी निर्देश दिए है।
#JansamparkMP