नीमच, 27 दिसंबर 2024
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच (सीबीएन) ने 27 दिसंबर को राजस्थान के चित्तौड़गढ जिला अंतर्गत मंगलवाड़ के समीप हाईवे पर कार्रवाई की। इस दौरान मादक पदार्थों की धरपकड़ के दौरान तस्करों से सीबीएन टीम की मुठभेड़ हुई, बावजूद इसके सीबीएन टीम ने इनोवा कार से 345 किलो डोडा चूरा जब्त किया।
सीबीएन से उपलब्ध जानकारी के अनुसार विशेष सूचना मिली थी कि गुजरात पासिंग टोयोटा इनोवा कार में दो व्यक्ति मंगलवाड़ क्षेत्र से बाडमेर (राजस्थान) क्षेत्र में डोडा चूरा ले जा रहे हैं। सूचना पर सीबीएन नीमच के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई तथा 27 दिसंबर की सुबह कार्रवाई के लिए टीम रवाना हुई। टीम ने चित्तौड़गढ- उदयपुर राजमार्ग पर नारायणपुरा टोल प्लाजा मंगलवाड़, जिला- चित्तौड़गढ (राजस्थान) पर की गई। वाहन की पहचान के बाद सीबीएन अधिकारियों ने वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने विभागीय वाहन को टक्कर मार दी, जिसे सीबीएन के अधिकारियों ने रोक लिया, लेकिन इसी के साथ चल रहे दूसरे वाहन से सीबीएन टीम पर गोलीबारी की गई और फरार हो गया। इस घटना में सीबीएन का एक अधिकारी घायल हो गया और तस्करों द्वारा वाहन को सामने से टक्कर मारने के कारण दो अधिकारी घायल हो गए। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई, जिसमें 17 कट्टों में भरा करीब 345 किलो से ज्यादा डोडा चूरा बरामद किया गया। मामले में वाहन समेत डोडा चूरा जब्त कर कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।