 
						नीमच, 11 सितम्बर 2025
स्टेशन रोड पर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर प्रस्तावित नए नक्शे के विरोध में क्षेत्रवासियों ने कड़ा विरोध जताया। नगर के बघाना उपनगर को मुख्य नगर से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज के लिए पहले सर्वेक्षण एवं निरीक्षण के आधार पर स्वीकृत नक्शा क्षेत्र के व्यवसायियों, नागरिकों और पर्यावरण की दृष्टि से सबसे उपयुक्त माना गया था। इस नक्शे के अनुसार ओवर ब्रिज किसी भी निजी संपत्ति अथवा भवन को प्रभावित किए बिना बनना प्रस्तावित था। यह मार्ग बघाना से सीधे रेलवे फाटक के ऊपर से होकर कृषि उपज मंडी की रिक्त भूमि एवं होटल राज पैलेस के समीप लेवड़ा ग्राम तक जाता था, जो यातायात के दृष्टिकोण से भी उत्तम और व्यवहारिक था। हालांकि क्षेत्रवासियों को हाल ही में ज्ञात हुआ कि पूर्व स्वीकृत नक्शे को परिवर्तित कर नया नक्शा तैयार किया जा रहा है। नए प्रस्तावित नक्शे के अनुसार ओवर ब्रिज पुरानी कृषि उपज मंडी के गेट क्रमांक 2 से होकर पूरे स्टेशन रोड क्षेत्र से होकर रेलवे फाटक के ऊपर से निकलने की योजना बनाई जा रही है।
यह नवीन योजना न तो व्यावहारिक है और न ही क्षेत्रवासियों के हित में है। यदि नया नक्शा स्वीकृत होता है तो लगभग 500 परिवारों का निवास प्रभावित होगा, व्यापार चौपट होगा और छोटे फल-सब्जी, मनिहारी, चाय-ठेला, फूलमाला व्यवसाय करने वाले गरीब एवं छोटे व्यापारियों की आजीविका संकट में पड़ जाएगी।
नए नक्शे से नाराज रहवासियों तथा व्यापारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कलेक्टर ऑफिस में नवागत डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को ज्ञापन सौंपा मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता कलेक्ट ऑफिस में उपस्थित थे तो उनका घेराव कर समस्या से अवगत करवा कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा ओर पुराने नक्शे के आधार पर ही ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करवाने की मांग रखी ।
 
				


