
नीमच, 11 सितम्बर 2025
माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल, द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय वाहन पीकअप, मोटर सायकल कों जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व मे वाहन चैकिंग करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर पायलेटीगं कर रही बिना नम्बर कि स्पलेण्डर मोटर सायकल जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे व पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 6519 से 22 प्लास्टीक के कट्टो में 550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन के किमती 13 लाख 50 हजार रूपये को जप्त कर एवं एक बिना नम्बर कि स्पलेण्डर मोटर सायकल से पायलेटीगं करने वाले 02 आरोपियो को एवं एक पीकअप चालक कुल 03 आरोपियों को गिर. किया गया। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहा से लाये थे ओर कहा देने जा रहे थे। इस संबंध में पुछताछ कि जा रही है।
नाम आरोपीः-
01. विकास पिता राजूलाल भील उम्र 18 साल निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर
02. दिलीप पिता भारतसिह सौधिया राजपूत उम्र 28 साल निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर
03. अजय सिह पिता भोपाल सिह रोधिया राजपूत उम्र 18 साल निवासी रणायरा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर
जप्त सामग्री (1) 550 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 11 लाख (2) पिकप वाहन नम्बर ए एमपी 09 केडी 6519 किमती 02 लाख (3) बिना नम्बर कि स्पलेण्डर मोटर सायकल किमती 50 हजार
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल टीम का सराहनीय योगदान रहा ।