कृषि उद्यमी डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण 15 दिसम्बर से
नीमच 10 दिसम्बर 2025,
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 दिसंबर 2025 से कृषि उद्यमी प्रशिक्षण (डेयरी फार्मिंग & वर्मी कम्पोस्ट एवं कृषि) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा कर सकते है। यह जानकारी आर.सेटी नीमच के संचालक श्री सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने दी।



