
मनासा, नीमच, 12 मार्च 2024, मंगलवार
मनासा विधानसभा क्षेत्र में करोडो के विकास का भूमि पूजन एवं 100 बेड नव निर्मित सिविल हॉस्पिटल, साथ ही नव निर्मित आडिटोरयिम भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे, मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत की साख बढ़ाई है ! उन्होने देश को संस्कृति, संस्कार के अनुरूप ढालने का प्रयास किया है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार व्दारा जन हितैषी कार्य किए जा रहे है। राजस्व महाअभियान के तहत पिछले डेढ महिने में जितने नामांतरण एवं सीमांकन व राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ है। उतना पहले कभी नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में स्व सहायता समूहो के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। अब देश में जेट विमान उडाने का काम भी नारी शक्ति कर रही है। दीदीयां ड्रोन उडा रही है। देश के चार करोड लोगों को पक्के मकान मिले है और 24 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए है। वहीं विधायक माधव मारु एवं नगर परिषद् अध्यक्ष सिमा अजय तिवारी द्वारा मनासा नगर के विकास के लिये की गयी मांगो पर, मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की में अभी मंच से कोई घोषणा नहीं करता, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद आपके द्वारा की गयी अधिक से अधिक मांगो को पूरा करने का वादा करता हु !
नगर परिषद् अध्यक्ष ने दिया स्वागत उद्बोधन,
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सिमा अजय तिवारी ने स्वागत उद्बोधन देते हुवे कहा की, मनासा नगर के विकास एवं अब तक हुए कार्यो और भविष्य में प्रस्तावित कार्यो की जानकारी से अवगत करवाया, एवं मनासा नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श नगर बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा बताई, कार्यक्रम को नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने भी सम्बोधित किया एवं नगर विकास की मांगो का एक मांग पत्र मंत्री महोदय को दिया !
विधायक मारु ने रखी रिंग रोड की मांग,
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने अपने उदबोधन में कहा कि पिछले पांच सालों में मनासा क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए जिले एवं क्षेत्र के किसानों को मिलने जा रहा है। हर घर नल से जल योजना का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होने मनासा के रिंगरोड निर्माण, एवं वृंदावन गार्डन के विकास के लिए राशि स्वीकृति की मांग भी नगरीय विकास मंत्री से की साथ ही विधायक मारु ने कहा की जो लोग गरीब लोगो को परेशान करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा !
नीमच से रामगज मंडी रेलवे लाईन पर नहीं बोले सांसद गुप्ता, गिनवाई अन्य उपलब्धियां
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ हमें मिल रहा है। संसदीय क्षेत्र में तीन नये मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। साथ ही क्षेत्र में 5 नई रेल लाईन भी स्वीकृत हुई है। अमृत स्टेशन योजना में क्षेत्र के 5 स्टेशन शामिल किए गए है, वहीं नीमच से रामगज मंडी बहुप्रतीक्षित रेलवे लाईन के बारे में विस्तार से कुछ नही बोले, जबकि इस रेलवे लाईन का अंतिम सर्वे भी पूर्ण हो चूका हे, ज्ञात हो की नीमच जिले का एक बड़ा क्षेत्र रेलवे की सौगात से वंचित हे, जिसमे नीमच जिले की मनासा विधानसभा, रामपुरा, गांधीसागर, भानपुरा, आदि क्षेत्र लाभान्वित होगा यदी ये लाईन मंजूर होती हे तो, बहरहाल फिलहाल तो सांसद सुधीर गुप्ता जनता से जून में, गांधीसागर क्षेत्र को पर्यटन के रूप में बड़ी सौगात की ग्यारंटी का वादा कर गये हे !
नव निर्मित आडिटोरियम एवं हॉस्पिटल का फीता काटकर किया जनता को समर्पित,
नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने मनासा शहर में, बने नव निर्मित, भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी सभा गृह ( आडिटोरयम ) लागत 2.70 करोड़ एवं मोरवन चौराहे पर, निर्मित 100 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल लागत 20 करोड़, दोनों का फीता काटकर लोकार्पण किया और अतिथियों के साथ आडिटोरियम एवं अस्पताल भवन का अवलोकन कर भवन निर्माण की सराहना की !
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री विजयवर्गीय ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक अनिरूद्ध मारू, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, मनासा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, कुकड़ेश्वर नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला महेंद्र पटवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सहित अन्य अधिकारी, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।