
नीमच 16 सितम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा कृषि उपज मण्डी नीमच में किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज विक्रय में लगने वाले समय को कम करने की दिशा में नवाचार करते हुए ई-मण्डी कियोस्क की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। इस सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को हो गया हैं।
अब किसान भाइयों को लाईन में नहीं लगना पडेगा और अत्याधुनिक ई-मंडी कियोस्क मशीन के माध्यम से वे खुद कर सकेंगे प्रवेश तथा अपना पंजीयन इससे किसानों की बचत के साथ ही साथ ही मंडी कृषक डिजिटली आत्मनिर्भर बनकर, डिजिटल इंडिया कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मंडी को हाइटेक मंडी के रूप में विकसित किए जाने की और अग्रसर हो रही हैं।
मंडी सचिव श्री उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया, कि पूर्व से मुख्यालय द्वारा कृषि उपज विक्रय के समय को न्यूनतम करने हेतु लागू ई मंडी प्रणाली फार्मगेट योजना लागू की गई है इसी को अपग्रेड कर मंडी द्वारा दो नग कियोस्क मशीन स्थापित की गई हैं। आगे भी कृषक हित में मंडी नवाचार कर किसान भाइयों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।