देशशहर

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

कलेक्‍टर ने किया विद्यालय परिसर में पौधारोपण

नीमच 23 सितम्‍बर 2025,

पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 नीमच की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री संजीव साहू, प्राचार्य श्री एस.पी.ओला, श्री प्रियदर्शन गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री दुर्योधन सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एस.मांगरिया, प्रो.श्री राजेश मुजाल्‍दा, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती प्रेरणा, विष्‍णु परिहार ठाकरे, श्रीमती प्रिया श्रीवास्‍तव, श्री दौलत सिह झाला, शिक्षिका सुश्री रेहाना मंसूरी सहित समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

    बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि केंद्रीय विद्यालय की सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से अधिक रहे। ऐसे प्रयास किए जाए। समय-समय पर पेरेन्‍टस टीचर मीटिंग आयोजित कर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य, उपस्थिति आदि के संबंध में अभिभावकों को भी अवगत कराया जाए। मैथ, ओलम्पियाड, फिजिक्‍स ओल्‍पीयाड जैसी गतिविधियों में विद्यालय के अधिकाधिक विद्यार्थियों को प्रेरित कर शामिल करवाए। शाला में म्‍यूजिक क्‍लब गठित कर विद्यार्थियों को उनकी रूची अनुसार संगीत शिक्षा दिलाई जाए।

    बैठक में कलेक्‍टर ने प्राचार्य से कहा, कि वे विद्यालय की आवश्‍यकताओं के लिए पृथक से मांग पत्र तैयार कर प्रस्‍तुत करें, जिससे उन पर उचित कार्यवाही कर आवश्‍यकताओं की पूर्ति की जा सके।

एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नीमच के परिसर में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। तदपश्‍चात मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलित किया। प्राचार्य एवं शिक्षकगणों तथा विद्यार्थिगणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। प्राचार्य ने विद्यालय में संचालित विभिन्‍न गतिविधियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी व प्रगति प्रतिवेदन पर प्रजेन्‍टेंशन दिया। बैठक में अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, श्री दौलतसिह झाला ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}