
नीमच 10 नवम्बर 2024,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी बस्ती पर श्रमिकों के अधिकार हेतु शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला स्तरीय टीम का गठन कर किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम के निर्देशन में टीचर्स कॉलोनी अंतर्गत श्रमिक बस्ती में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित की गई पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर की टीम द्वारा किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं पैरालीगल वॉलेंटियर श्रीमती श्वेता जोशी ने उपस्थितजनों को श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। शिविर में प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाऐं जैसे लोक अदालत, लोकापयोगी लोक अदालत, मध्यस्थता, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता, सलाह, एवं महिला कानूनों की जानकारी दी।