जि.प.सीईओ श्री वैष्णव ने जाट, कीरता, डोराई एवं कस्मारिया में किया वाटरशेड कार्यो का निरीक्षण

नीमच 24 फरवरी 2025,
जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने सोमवार को जावद जनपद क्षेत्र के ग्राम कीरता, जाट, डोराई और ग्राम कस्मारिया में वाटरशेड योजना के तहत निर्मित तालाब स्टाप डेम निर्माण एवं पौधारोपण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर, अवलोकन किया। जिला पंचायत सीईओ ने वाटरशेड परियोजना क्रमांक 2 एवं 3 के तहत ग्राम कीरता में तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होने ग्राम पंचायत जाट में मियांबाकी पद्धति से किए गए पौधारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया।
इस भ्रमण के दौरान जि.प.सीईओ श्री वैष्णव ने ग्राम पंचायत डोराई में नदी पर स्टाप डेम निर्माण कार्य तथा कस्मारिया में निर्माणाधीन स्टाप डेम निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होने स्टाप डेम निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं जल भराव क्षमता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस मौके पर परियोजना अधिकारी श्री विनोद इक्का, संबंधित उपयंत्री पंचायत सचिव, रोजगार सहायक भी उपस्थित थे।