
नीमच 16 सितम्बर 2025,
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ के पूर्व आम जनों एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिये जनजागरूकता रैली नीमच में आयोजित की गई। रैली में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता, नर्सिंग महाविघालय के प्रशिक्षु छात्रों ने हाथों मे तख्ती लेकर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में बताते हुए नारे लगाकर आमजनों को जागरूक किया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।
प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर से स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिला स्तर पर इसका वर्चुअली शुभांरभ विधायक दिलीपसिहं परिहार द्वारा टाउनहालॅ दशहरा मैदान नीमच से प्रातः 11 बजे किया जावेगा। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार एवं महिलाओं की व्यापक भागीदारी के लिये विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित की गई हैं।
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ समारोह के अवसर पर टाउनहाल दशहरा मैदान नीमच में प्रातः 10 बजे से महिलाओं की जाचं एवं उपचार हेतु निषुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के साथ ही, गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग, नेत्र रोग,कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग संबंधी सेवाए भी उपलब्ध रहेंगी, साथ ही किशोरी बालिकाओं के हिमोग्लोबीन की जाचॅ भी की जावेगी।