शहरदेश

कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 111 आवेदकों की सुनी समस्याएं

नीमच 23 जुलाई 2025,

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए 111 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, श्री राजेश शाह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में नीमच के मूलचंद खिची, जावद के भंवरलाल, ग्वालटोली नीमच की सुरेखादेवी, धनेरिया के बंशीलाल प्रजापत, गुंजालिया के श्यामलाल, गुलाबखेड़ा के श्रृवण सिह, दामोदरपुरा के मोतीलाल, जीरन की संगीता कुंवर, रतनगढ़ के गुलाम हुसैन, बर्डिया जागीर के ओमप्रकाश, कदवासा के कैलाशचंद्र, अठाना के प्रेमचंद, रामपुरा के देवीलाल, नयागांव के हीरानाथ, जामरिया के गुलाबचंद, डूंगलावदा की गुड्डीबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्तुत किए।

इसी तरह बघाना के श्यामलाल, नीमच सिटी के पप्पु यादव, चंद्रपुरा की मदनकुंवर, नगरपालिका नीमच के मनोज मीणा, मोटीयार्डा की नंदुबाई, बघाना के राजेश, रामपुरा की प्रभाबाई, खजुरिया के रामचंद्र, बोरखेड़ी के रामलाल, बालागंज के अमरचंद, रतनगढ़ के मोईज हुसैन, खातीखेड़ा की सुखलाल, आलोरी गरवाड़ा के किशनलाल, बरूखेड़ा की मंगलाबाई, देंथल के शिविराम, पिपल्यारावजी की बगदीबाई, ग्वालटोली के अशोक दीवान, डिकेन की मणीबाई, धनेरिया कलां की कविता, रावणरूंडी के राजु, श्रीपुरा के ईश्वरलाल, बरूखेड़ा की ज्योति चौहान, नीमच की आशादेवी गोयल, सरवानिया महाराज की रामकन्याबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्‍त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}