शहरदेश

दस्तक अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह सम्पन्न

बच्‍चे स्वस्थ्य रहेंगे तो समाज स्‍वस्‍थ होगा - श्री परिहार बाल एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में प्रभावी रहेगा दस्तक अभियान

नीमच, 23 जुलाई 2025

बच्‍चे स्वस्थ्य रहेंगे तो समाज स्‍वस्थ रहेगा। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने दस्तक अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह को संम्‍बोधित करते हुए कही । श्री परिहार ने कहा कि बाल एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये राज्य शासन अथक प्रयास कर रहा है। इसी के तहत दस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। श्री परिहार ने कहा कि कि ये उपस्थित वही बच्चे है जो बडे होकर स्वस्थ्य भारत का निर्माण करेंगे, स्‍वस्‍थ समाज के लिए बच्‍चों का स्वस्थ्य होना जरूरी हैं। विधायक श्री परिहार ने बच्चों को अपने हाथो से दस्तक अभियान के तहत् विटामीन ए पिलाया तथा ओ.आर.एस. पैकेट का विरतण किया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष चोपडा ने भी मार्गदर्शन दिया।

मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. खद्योत ने बताया कि दस्तक अभियान 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 14 सितम्बर तक संचालित किया जा रहा है । इसेंमें चिन्‍हित सेवाए प्रदान की जावेगी। जिसमें मुख्य रूप से विटामिन ए का अनुपुरण , निमोनिया एवं दस्त का प्रबंधन , हिमोग्लोबिन मीटर से बच्चों की जाचॅ एवं उचित प्रबंधन, ओ.आर.एस. का वितरण एवं ओ.आर.एस टी बनाने की विधि का प्रर्दशन , एस.एन.सी.यू. से डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप , छूटे बच्चों का टीकाकरण , उम्र आधारित वृद्धि की जांच कर कुपोषण पाये जाने पर पोषण पुर्नवास केन्द्र में रैफर करने सहित अन्य सेवाए प्रदान की जावेगी । डॉ. खद्योत ने बताया कि 45 दिवस तक चलने वाले इस अभियान में 0 से 05 वर्ष के लगभग 80000 बच्चों की ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता जाचॅ करेगी। इन बच्चों की समुचित निगरानी करते हुए रैफर का उचित प्रबंधन कर बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जावेगा। आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या ने माना ।

कार्यक्रम का संचालन डी.सी.एम.श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर पार्षद श्री दारासिंह, श्री विष्णु राठौर, श्री मोहन सिहं राणावत, श्री देवीलाल वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा , आंगनवाडी सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}