देशशहर

‘‘एक बगिया मां के नाम’’ के संबंध में

महिला स्व-सहायता समूह हितग्राहि‍यों का प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच 1 अक्टूबर 2025,

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत नीमच क्षेत्र में पंजीकृत स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने, बागवानी के लिए फलदार पौधो के रोपण, मनरेगा एवं म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत ‘‘एक बगिया मां के नाम’’ परियोजना में एनआरएलएम की 05 कृषि सखि‍यों द्वारा सीपरी एप्प पर 140 महिला हितग्राहि‍यों का पंजीयन किया गया हैं। इनमें से 100 हितग्राहि‍यों को फलदार पौधों के रोपण की तीन वर्षीय परियोजना स्व सहायता समूह के सदस्यों को प्रदान की जायेगी। इस परियोजना में महिला हितग्राहि‍यों को पौधा रोपण, तार फेंसिग, खाद, सिंचाई एवं मजदूरी मनरेगा के माध्यम से तीन वर्षो में लगभग 284826 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी।

महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को अच्छी गुणवत्ता के पौधे लगाने से लेकर उनकी तीन वर्षों तक देखभाल कर अच्छी फसल लेने के संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत नीमच के सभाकक्ष मे 29 सितम्‍बर 2025 को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचौरी, वैज्ञानिक डा.श्यामसिंह, श्री सारंगदेवोत एवं उद्यानिकी अधिकारियों ने बागवानी के संबंध में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ श्री आरिफ खान, सहायक यंत्री श्री राजेश आर्य, श्री ऋतुराज बाथम, श्री आशीष भगोरे एवं श्री सुनिल नागराज, ने भी महिला स्‍व-सहायता समूहों समूहों, सदस्यों को मार्गदर्शन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}