
नीमच 17 अप्रेल 2025,
मध्यप्रदेश एमपीएसआरएलएम की सीईओ श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक नई पहल की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आजीविका मिशन भोपाल के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक श्री अमित खरे के मागदर्शन में 17 अप्रैल 2025 से गिरदौडा में आजीविका संकुल स्तरीय संगठन गिरदौडा में अंतर्गत संचालित नारी शक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र भरभडिया में ’ज्ञान दान अभियान’ का शुभारंभ कर, आजीविका पुस्तकालय व आजीविका ज्ञान केंद्र का जनपद सदस्य श्री रतन मालावत ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भु मईडा, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र कुमार पालनपुरे, सहायक जिला प्रबंधक (सामुदायिक प्रशिक्षक), श्री प्रकाश प्रालिया, विकासखंड प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार चौहान, श्री आशीष भगोरे एवं सुनिल नागराज, एवं सीएलएफ अध्यक्ष श्रीमति रिटा जाटव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 30 बच्चों ने भाग लिया और अपने सुझाव भी पुस्तकालय के लिए दिए। पुस्तकालय स्थापना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ने की बेहतर सुविधा एवं पुस्तक उपलब्ध करवा कर भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाना है। साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत लोग ’जो लोग प्रतियोगिता में सफल हो चुके है उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें’ दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री रतन मालावत ने तीन हजार रूपये की दान राशि की घोषणा भी की।