सेवा पखवाडा के तहत आज जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ जांच शिविर आयोजित
सभी किशोरी बालिकाओं, विद्यार्थियों से स्वास्थ जांच करवाने की अपील
नीमच 25 सितम्बर 2025,
जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, आई.टी.आई.एवं कॉलेजों में शुक्रवार 25 सितम्बर को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा सेवा पखवाडा एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत कक्षा 9वीं व इससे उपर के विद्यार्थियों, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण एवं हीमोग्लोबीन की जांच की जावेगी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी विद्यार्थियों और किशोरी बालिकाओं, छात्राओं से 26 सितम्बर को विद्यालय में उपस्थित होकर स्वास्थ परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि विद्यार्थियों, किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ जांच व हीमाग्लोबीन जांच के लिए 26 सितम्बर को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ जांच शिविर आयोजित करे और सभी किशोरी बालिकाओं और छात्राओं की हीमोग्लोबीन जांच की जाए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच को सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों, कालेजों व आईटीआई में स्वास्थ जांच शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित करने व संस्थावार स्वास्थ विभाग की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए है। उन्होने सभी किशोरी बालिकाओं से उनके शिक्षण संस्थान में 26 सितम्बर को आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया है।