शहर
कुकडेश्वर में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 25 सितम्बर 2025,
शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा के तहत गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, निशुल्क औषधियां वितरित की। शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे मे जानकारी दी गई। शिविर में कुल 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार ने शिविर में सेवाएं दी। इस मौके पर श्री ललित कुमार मालवीय, डॉ.सीमा पाटीदार,सुश्री कला चौधरी, सुश्री मंजू शर्मा उपस्थित थी।