
नीमच, 25 सितम्बर 2025
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रारंभ किए गए देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार 25 सितंबर को नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8 बजे टाउन हॉल के यहां स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत, स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित सहित नगर पालिका के पाषर्दगण, अधिकारी-कर्मचारी, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छ भारत संस्था, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी,सदस्यों व पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने हाथ में झाड़ू थाम कर टाउन हॉल परिसर व गांधी वाटिका के बाहर बालाजी मंदिर के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
टाउन हॉल व गांधी वाटिका के बाहर सफाई अभियान चलाने के पश्चात श्रमदान करने वाले सभी श्रमदानी रैली के रूप में स्वच्छता की अलख जागते हुए लायंस चौराहा स्थित लायंस पार्क पहुंचे और वहां पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू, श्री सत्यनारायण गोयल,श्री अशोक जोशी, श्री हेमंत हरित, श्रीमती हेमलता धाकड़, श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती रितु नागदा, स्वच्छ भारत संस्था के इंजीनियर बाबूलाल गौड़, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के श्री किशोर बागड़ी सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे।