शहर
हरिपुरा में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न- 54 मरीजों ने लिया लाभ

नीमच 25 सितम्बर 2025,
शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर थड़ोद द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र हरिपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सभी लाभार्थियों को ऋतुचर्या दिनचर्या योग पोषण आहार, विहार, एक पौधा मां के नाम एवं बगिया विकसित करने के संबंध में इत्यादि विषयों पर डॉ.आर.पी.वर्मा ने जानकारी दी। शिविर में 54 लाभार्थियों का उपचार कर, औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में स्कूल एवं आंगनबाड़ी का स्टाफ, डॉ.रामपाल वर्मा, श्रीमती संजीव कुमारी एवं गोविंद दास स्वामी ने सेवाएं दी।