
नीमच, 25 अक्टूबर 2025
शहर के मेहनोत नगर स्थित पाटीदार बाल चिकित्सालय में गुरुवार को एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मृतक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। घटना की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।
रक्त चढ़ाने के दौरान बिगड़ी तबीयत-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कैसुंदा निवासी विकास आंजना अपनी बेटी डिंपल (उम्र 5 वर्ष) को इलाज के लिए पाटीदार अस्पताल लाए थे। बच्ची थैलेसीमिया (Thalassemia) से पीड़ित थी और उसे नियमित रूप से रक्त आधान (Blood Transfusion) की आवश्यकता रहती थी। परिजनों के अनुसार गुरुवार को जब रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो कुछ ही देर में बच्ची को तेज पेट दर्द और बेचैनी होने लगी। डॉक्टरों ने तत्काल उपचार का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी ही देर में डिंपल की मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप–
बेटी की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि रक्त चढ़ाने से पहले आवश्यक जांच नहीं की गई और डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते बच्ची की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कारण-
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्ची को पहले से ही गंभीर बीमारी थी और घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।



