शहर

सी.एस.आर.बजट का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो-श्री चंद्रा

सी.एस.आर.ईकाई के प्रतिनिधियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 फरवरी 2025,

कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) की बैठक गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2024-25 में सीएसआर मद से किये गये कार्यों की जानकारी की दी। इकाईयों द्वारा सीएसआर मद से किये गये कुछ उल्लेखनीय कार्य जैसे मिशन बेंचमार्क, शासकीय स्कूलों में फर्नीचर प्रदाय, विक्रम सीमेंट खोर द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण, तालाब गहरीकरण के साथ ही निक्षय अभियान अंतर्गत क्षय रोगियों को फूड बास्केट के वितरण के बारे में बताया। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए इकाईयों की सराहना की।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों को उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य संपादन के निर्देश दिये, ताकि कार्यों का दोहरीकरण न हो व सार्थक उपयोग हो सकें। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मेसर्स ग्रीन को प्रा.लि. खेमला ब्लॉक रामपुरा को निर्देश दिये, कि वे जिला चिकित्सालय नीमच को पाइल्स, फिस्टूला, फिशर के लेजर तकनीक से उपचार के लिए उपलब्ध फंड से लेजर मशीन उपलब्ध कराये।

बैठक में सीएसआर समिति के सचिव जिला पंचायत सीईओ श्री अमर वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, सीएमएचओ डॉ.दिनेश प्रसाद, डीन मेडिकल कॉलेज नीमच श्री अरविंद घनघोरिया, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एवं सभी सीएसआर इकाईयां अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, अडानी विलमार भाटखेड़ा, धानुका ग्रुप नीमच, एमएस सोलवेक्स जमुनियाखुर्द, टाटा सोलर पावर भगवानपुरा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}