
नीमच 1 अक्टूबर 2025,
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने जनसुनवाई करते हुए 38 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में रतनगढ़ के मुरलीधर, नीमच की सपना कुंवर, भोलाराम कपाउण्ड नीमच की मनीषा शर्मा, गिरदौड़ा के किशनसिह, नीमच के मिर्जा मेहमूद बेग, मनासा के अनिल, भदवा के रामेश्वर, तलाऊ के रामलाल, बरथून की ललिता, चेनपुरिया के दयाल, खारी कुऑं नीमच की सायरा, नीमच सिटी की अनिता, चीताखेड़ा के श्यामलाल, गंगाबाई, ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह नयागांव के सत्तु, इंदिरा नगर नीमच के त्रिलोकचंद्र , राजू धाकड़, रतनगढ के गोपालकृष्ण, किशनपुरा के उमेश, जेतपुरा के विष्णु, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।