
नीमच 6 दिसम्बर 2024,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। शुक्रवार को सिंगोली तहसील के ग्राम पटियाल एवं अरनिया में नीमच के अरनिया कुमार एवं बघाना में डोर टू डोर खसरा, ईकेवायसी का कार्य राजस्व अमले द्वारा किया गया।
एसडीएम डॉ.ममता खेड़े के निर्देशन में 6 दिसम्बर को संयुक्त तहसील कार्यालय भवन नीमच में ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में नीमच शहर स्थित विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों के भूखण्डों एवं उनकी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित भूमियों की ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित विशेष ईकेवायसी शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया।
ग्राम नीमच सिटी, रावतखेड़ा, जेतपुरा, चौथखेड़ा, जमुनियाखुर्द दुलाखेड़ा, कनावटी, भोलियावास, बरूखेड़ा, हिंगोरिया, पिपलियाबाग, चंगेरा, डुंगलावदा, अरनियाकुमार क्षेत्र के निवासरत भूखण्ड धारकों की ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री पी.एस.पटेल, श्री संजय मालवीय, सुश्री जागृति जाट, श्रीमती कविता कडे़ला एवं राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।