ए.डी.एम.ने किया रतनगढ़ एवं डीकेन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

नीमच 6 दिसम्बर 2024,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने शुक्रवार को नीमच जिले के उपखण्ड जावद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ एवं पोषण पुर्नवास केंद्र रतनगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध प्रसुती सुविधा के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
एडीएम ने पोषण पुर्नवास केंद्र रतनगढ़ निरीक्षण दौरान केंद्र में भर्ती सेम श्रेणी के बच्चों की संख्या, रिक्त सीटों की संख्या एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेम श्रेणी के बच्चों एवं उनकी माताओं को पुर्नवास केंद्र में भर्ती करवाकर, उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। उन्होने कहा, कि पोषण पुर्नवास की सभी सीटों पर बच्चें भर्ती हो, कोई भी सीटी खाली न रहे। एडीएम ने ग्राम कनावटी में आंगनवाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, तहसीलदार श्री शत्रुघन चर्तुवेदी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।