शहरदेश

होमगार्ड लाईन में मनाया गया म.प्र.होमगार्ड एंव नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने होमगार्ड परेड़ का निरीक्षण कर सलामी ली उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले होमगार्ड सैनिक सम्‍मानित

नीमच 6 दिसम्‍बर 2024,

जिला होमगार्ड लाईन कनावटी में शुक्रवार को म.प्र.होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह आयोजित किया गया। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने इस अवसर पर आयोजित होमगार्ड की भव्‍य परेड़ का निरीक्षण कर, सलामी ली। कलेक्‍टर एवं एसपी ने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले होमगार्ड सैनिकों और उनके प्रतिभाशाली बेटो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। इस मौके पर सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, जेल अधीक्षक श्री यशवंत कुमार मांझी, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह, जिला कमाण्‍डेंट होमगार्ड श्री युवराज सिह चौहान व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

होमगार्ड लाईन कनावटी में होमगार्ड स्‍थापना दिवस एवं नागरिक सुरक्षा दिवस पर आयोजित परेड़ का नेतृत्‍व प्‍लाटून कमाण्‍डेंट श्रीमती पुष्‍पा चौहान एवं श्री जयपाल सिह ने किया। प्‍लाटून कमाण्‍डर श्री राजेन्‍द्र सिह, श्री शंकर सिह एवं श्री यशवंत पंवार के नेतृत्‍व में जिले की होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जवानों ने भव्‍य एवं आकर्षक मार्च पास्‍ट परेड प्रस्‍तुत की। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने होमगार्ड महानिदेशक श्री अरविंद कुमार के होमगार्ड स्‍थापना दिवस के संदेश का वाचन किया।

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने आपदा प्रबंधन का उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पर प्‍लाटून कमाण्‍डेंट श्रीमती पुष्‍पा चौहान एवं सैनिक क्रमांक-7 श्री लक्ष्‍मण सिह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। साथ ही सैनिक क्रमांक 161 श्री नरेन्‍द्र सिह चंद्रावत के पुत्र कीर्तिराज सिह द्वारा बीएससी कृषि में 69 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 7500 रूपये की राशि का चैक एवं सैनिक क्रमांक 142 श्री तेजसिह राठौर के पुत्र शिविराज सिह राठौर द्वारा 10वीं में 93 प्रतिशत अंक हांसिल करने पर 5 हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए सैनिक श्री बलवंतसिह एवं श्री मुकेश मेघवाल को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने उदबोधन में होमगार्ड के अधिकारियों एवं जवानों को होमगार्ड दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए आपदा प्रबंधन के कार्यो में उनके योगदान की सराहना की। कलेक्‍टर एवं एसपी ने होमगार्ड लाईन में आयोजित आपदा प्रबंधन उपकरणों, सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय जोशी ने किया तथा जिला कमाण्‍डेंट श्री युवराज सिह चौहान ने आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}