
नीमच 11 नवम्बर 2025,
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष श्री वीरेंद्रसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मंगलवार को मनासा तहसील में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस क्रम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मनासा में विशेष विधिक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री प्रवीण कुमार उपस्थित थे। प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मीणा ने विद्यार्थियों को बाल लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO Act), बाल विवाह निषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, तथा बाल श्रम निषेध अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही ग्राम हाड़ी पिपलिया में गैर-सरकारी संस्था जन साहस के सहयोग से विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं एवं बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था जन साहस के जिला समन्वयक श्री गजानंद तथा श्री विकास अहीर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने दी है।


