देशशहर

लौह पुरूष सरदार श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है-श्री गुप्‍ता

यूनिटी मार्च के दौरान जाजू कालेज में महिला सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न भारत माता चौराहे पर युवा सम्‍मेलन आयोजित

नीमच 11 नवम्‍बर 2025,

लौह पुरूष सरदार श्री वल्‍लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में सोमवार को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता के नेतृत्‍व में धनेरिया कला से नीमच शहर तक वृहद यूनिटी मार्च पदयात्रा आयोजित की गई। एक भारत, आत्‍मनिर्भर भारत पदयात्रा के दौरान शासकीय जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा एवं जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल की उपस्थि‍ति में महिला सम्‍मेलन तथा भारतमाता चौराहे पर युवा सम्‍मेलन आयोजित किया गया। सम्‍मेलन में बड़ी संख्‍या में जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, त्रिस्‍तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, युवा एवं बडी संख्‍या में मातृशक्ति तथा आमजन उपस्थित थे।

सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में कहा, कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार महिलाओं एवं युवाओं के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होने कहा,कि लौह पुरूष श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी भी सरदार श्री वल्‍लभ भाई पटेल को अपना आर्दश मानकर कार्य कर रहे है। देश में एक लाख स्‍व सहायता समूहों से अनेको महिलाएं जुड़ी है, लखपति दीदी, बैंक सखी, ड्रोन दीदी बनकर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रही है।

जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा,कि सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने देश की अखण्‍डता एवं एकता के लिए जो कार्य किया है, वह हमेशा याद रहेगा। महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष ध्‍यान दिया है। लाड़ली लक्ष्‍मी, लाड़ली बहना, जैसी कल्‍याणकारी योजनाएं मॉ, बहनों का सम्‍मान बढ़ा रही है।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है, युवाओं को स्‍वामी विवेकानंद जी के आर्दशों पर चलकर आगे बढ़ना है। उन्‍होने कहा, कि सरकार ने नौकरियों में महिलाओं को आर‍क्षण का लाभ दिया है। साथ ही नगरीय निकायों और पंचायतों के निर्वाचन में महिलाओं को आरक्षण देकर सत्‍ता में उन्‍हें भागीदार बनाया है। मातृशक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल ने भी सम्‍बोधित किया।

इस अवसर पर विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सरदार श्री पटेल के अखण्‍ड भारत निर्माण पर आधारित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा एवं भारत माता की मूर्ति पर माल्‍यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्‍य मालू, श्री राकेश जैन एवं श्री हेमन्‍त हरित ने किया।

इस अवसर पर श्री मोहनसिह राणावत, श्री नरेन्‍द्र मालवीय, श्री निलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, महिला जनप्रतिनिधि, त्रिस्‍तरीय पंचायतों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्‍या में मातृशक्ति एवं युवाशक्ति, उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}