
नीमच, 22 जुलाई 2025
कस्टर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल में किया गया। इस चैम्पीयनशीप में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल सहित प्रदेश की अनैक स्कूलों ने भाग लिया। ज्ञानोदय की अण्डर 17 बास्केट बॉल टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया। ज्ञानोदय का पूल मैंच सेंट थेरेसा, भोपाल के साथ हुआ जिसमें उसे 33-15 से और महावीर स्कूल, जावरा को 30-00 से हराते हुए अपने पुल में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल का मैच बाल भवन स्कूल, भोपाल से खेलते हुए 35-06 के स्कोर से जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में सेंट जोसेफ, भोपाल की टीम को एक तरफा 44-07 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नीमच की टीम ने खेल प्रेमियों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए शिशु कुंज, इंदौर की टीम को 39-09 के स्कोर से एक तरफा हराते हुए म.प्र. चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टीम में नवया चौरसिया, सलोनी दिवान, आलिया चौरसिया, आरना कलयाणी, दिव्यल यादव, लक्षिता चौहान, रितु चौहान, गुर्शिश सलूजा, ईशाना सैनी, खुशी दीवान, गौरांशी शर्मा, कविशा लसोड़ ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। टीम की इस सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी. अभिनव चौरसिया, चैयरमेन अनिल चौरसिया, निदेर्शिका डॉ. माधुरी चौरसिया, विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, प्राचार्य श्री सुशील कुमार, एवं टीम के कोच जयपालसिंह राणावत, खुशी पाल सिह समस्त खेल विभाग एवं स्कूल स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी ज्ञानोदय स्कूल के वरिष्ठ कोच किशनपाल व सतेंद्रपाल ने दी।