समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा के नेतृत्व में 4 अगस्त को निकलेगी शाही सवारी, तैयारियां प्रारंभ
सावन माह के अंतिम सोमवार को प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव

नीमच, 22 जुलाई 2025
भक्तों की आस्था के केंद्र श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को सायं 4 बजे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर से धूमधाम से निकलेगी। नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने के लिए शहर भ्रमण पर निकलेंगे। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा के नेतृत्व में शाही सवारी को भव्यता देने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।
सावन माह के दौरान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर महादेव की भक्ति में डूबा हुआ है। दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 24 जुलाई गुरूवार को हरियाली अमावस्या के दिन भक्तों की भीड उमडेगी। 27 जुलाई रविवार को शहस्त्र धारा अभिषेक का आयोजन रखा गया गया है। साथ ही आगामी सोमवार को छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है। श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई वहीं मंदिर परिसर में स्व. कश्मरीलालजी अरोरा की स्मृति में नवनिर्मित बगीचे में रंग-बिरंगे फव्वारे भक्तों का मन मोह रहे है।
ये रहेंगे शाही सवारी के मुख्य आकर्षण – भगवान भोलेनाथ राजसी रथ में विराजित होंगे,झांझ डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, नर मुंड के साथ भोलेनाथ, आदिवासी लोक नृत्य, विद्युत चलित झांकियां और भव्य आतिशबाजी शाही सवारी में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। शाही सवारी का जगह-जगह स्वागत होगा।