शहर
एडीएम श्रीमती गामड़ ने राजस्व महाअभियान का जायजा लिया

नीमच 25 जनवरी 2025,
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने उपखण्ड जावद के गांवों का भ्रमण कर, शनिवार को राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री, बटांकन एवं खसरा, ई-केवायसी कार्य का निरीक्षण कर, जायजा लिया। एडीएम ने राजस्व अमलें को घर-घर जाकर, शेष किसानों के खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री तथा बटांकन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।