शहर
कलेक्टर ने दारू व दुदरसी में राजस्व महाअभियान तहत फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवायसी कार्य का निरीक्षण किया

नीमच 25 जनवरी 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को नीमच तहसील के ग्राम दारू एवं दुदरसी का भ्रमण कर, राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व अमले द्वारा किए जा रहे किसानों के ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व अमले को बटांकन एवं नक्क्षा तरमीम का भी कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर, खसरा, ई-केवायसी करवाने, फार्मर रजिस्ट्री करवाने एवं नक्क्षा बटांकन का कार्य करवाने की समझाईश दी। उन्होने राजस्व अमले को घर-घर सम्पर्क कर, शेष रहे खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ व अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।