शहर

विधायक श्री परिहार ने की खादी उत्‍पादों का उपयोग करने की अपील

नीमच 03 अक्‍टूबर 2025,

गांधी जयंती के उपलक्ष्य के विशेष डिस्काउंट (20+10) प्रतिशत का शुभारंभ विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया । विधायक ने खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योग विध्यावैली सामग्री के उत्पाद प्रोत्साहित करने का आव्‍हान किया और शासन द्वारा विशेष डिस्काउट का लाभ लेने की अपील की । खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योग विध्यावैली सामग्री के उत्पाद खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, दुकान नम्बर 17-18 शॉपिंग काम्पलेक्स, नीमच (मो.न. 9926463087) पर उपलब्ध है। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 02 अक्‍टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}