
नीमच 03 अक्टूबर 2025,
जिले के सभी विभागों के अधिकारी,विभागीय स्वरोजगार योजनाओं हितग्राहियों मूलक योजनओं में पंख अभियान के तहत बाछड़ा समुदाय के पात्र युवाओं हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाए और उन्हे स्वरोजगार से जोडे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंख अभियान के तहत आयोजित बैठक में विभागवार एवं योजनावार प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जि.पं.सीईओं श्री अमन वैष्णव ,डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर ने पशुपालन विभाग एवं अंत्यावयासी विकास निगम द्वारा विभागीय योजनाओं में बाछड़ा समुदाय के हितग्राहियों के लाभावित करने के कार्य की सराहना की। उन्होने सभी विभागों की विभागीय योजनाओं में लाभावित बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहतअपेक्षित प्रगति नही पाये जाने पर कलेक्टर ने उद्यानिकी उप संचालक के प्रति असंतोष जताते हुए, एक माह में प्रगति लाने के निर्देश दिए।बैठकमें कलेक्टर ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को बाछड़ा समुदाय के स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकें हितग्राहियों का फालोअप कर, उन्हे स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए ।