
नीमच 1 अक्टूबर 2025,
सभी जिला अधिकारी समाधान आनलाईन एवं सीएम हेल्पलाईन में दर्ज सभी शिकायतों को एक एक कर अच्छी तरह से देख ले और उन्हे संतुष्टी के साथ निराकृत कर,आनलाईन निराकरण प्रतिवेदन दर्ज करें। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का भी प्राथमिकता से निराकरण कर, प्रतिवेदन दर्ज करवाएं। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने मंगलवार को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में समय सीमा पत्रों के निराकरण एवं विभागीय येाजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश एसडीएम नीमच,जावद,मनासा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जि.पं.सीईओं श्री वैष्णव ने विभागीय योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि वे पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप प्रकरण तैयार करवाकर, बैंकों को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करें और बैंकों से सतत समन्वय, सम्पर्क कर प्रकरण स्वीकृत कराएं। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना तहत सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में बताया गया कि इस सप्ताह योजना के तहत 546 प्रकरण तैयार कर बैकों को प्रस्तुत किए गए है। अब तक शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों द्वारा 7932 पी.एम. आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवा लिया गया।
पल्स पोलियों अभियान 12 अक्टूबर को:- जिला पंचायत सीईओं ने बैठक में जिले मे 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए की पल्स पोलियों अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों खुराक पिलाई जाए कोई भी बच्चा पोलियों खुराक पीने से वंचित ना रहे। इसके लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए जाए । बैठक मे मख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत विकास खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक कर, आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण करवाएं ।