शहर

अधिकारी-कर्मचारी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरे-श्री धार्वे

नीमच, 02 जनवरी 2025

नगर पालिका परिषद नीमच सीएमओ का प्रभार देख रहे डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्री चन्‍द्र सिंह धार्वे ने गुरूवार को न.पा.कार्यालय स्थित हॉल में न.पा.अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्‍हें समय से कार्यालय में उपस्थित होने व जनता की समस्‍याओं का निराकरण कर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के निर्देश दिये । बैठक के अंत में बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियो-कर्मचारियों को अपना कार्य पूरी निष्‍ठा,ईमानदारी तत्‍परता से पूर्ण करने की शपथ दिलाई गई ।

न.पा.कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी सीएमओ श्री धार्वे ने न.पा.अधिकारियों व कर्मचारियों से कहां कि,इन दिनों यह शिकायत लगातार मिल रही है कि नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी अपनी टेबलों पर ड्यूटी समय में उपस्थित नहीं मिलते हैं । श्री धार्वे ने कहां कि,हमें ड्यूटी समय में अपना काम पूरी निष्‍ठा व ईमानदारी से जनता की शिकायतों को दूर कर नगर पालिका की छवि को सुधारना है। उन्‍होंने कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा को भी निर्देश दिये कि,वे कर्मचारियों की उपस्थिति व कार्य की मॉनिटरिंग कर व्‍यवस्‍था में सुधार करें । श्री धार्वे ने कहां कि,नगर पालिका जनता से 24 घंटे जूड़े रहने वाला विभाग हैक्‍योंकि,हमारी सेवाएं अतिआवश्‍यक सेवाओं के अधिन मानी जाती है,इसलिए हमारा दायित्‍व है कि,हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें । श्री धार्वे ने न.पा.के इंजीनियर व अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि,अगर वे फिल्‍ड में भी जाएं तो,एक समय निश्चित कर ले और अपने ऑफिस के बाहर अपने मोबाईल नंबर अंकित करवाए ताकि,जनता को अनावश्‍यक भटकना न पड़े । बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा सहित नगर पालिका के समस्‍त अधिकारी व कमचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}