शहरदेश

अंचल की आवश्यकता को देखते हुए नीमच में अत्याधुनिक ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट का भव्य शुभारंभ

नीमच में अब दिल्ली, भोपाल, जयपुर के सुप्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित व अनुभवी विशेषज्ञों की नियमित सेवाएं (सभी डॉक्टर्स प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध)

नीमच 26 नवंबर 2024

क्षेत्र के अत्याधुनिक ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में ज्ञानोदय हॉस्पिटल में 24 घंटे, 7 दिन एक्सीडेंट एवं ट्रॉमा सेंटर का शुभांरभ हुआ है। यह सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता को दिल्ली, भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद के अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं मिल रही हैं, जिनमें डॉ. सुरेश कुमावत (एमबीबीएस, एमएस, एम. सीएच) ब्रेन व स्पाइन सर्जन, (पूर्व चिकित्सक एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर), डॉ. धर्मपाल भाटिया (एमबीबीएस एमएस) ऑर्थो व स्पाइन सर्जन, (पूर्व चिकित्सक एम्स भोपाल), डॉ.कौशलेंद्र वेगड़ एमबीबीएस, एमएस सामान्य व लेप्रोस्कोपी सर्जन, (पूर्व चिकित्सक एसजीएच वड़ोदरा) तथा डॉ. अतुल पाटीदार (एमबीबीएस, एमडी, डीएम) क्रिटिकल केयर आई.सी.यू. (पूर्व चिकित्सक एम्स दिल्ली से हैं। इन विशेष चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी तरह के मस्तिष्क रोग, मस्तिष्क की सर्जरी, रीढ की हड्डी की सर्जरी, रीढ़ क की हड्डी के फ्रेक्चर के साथ सभी तरह के एक्सीडेंट व ट्रॉमा का इलाज किया जा रहा है, साथ ही दुर्घटना होने पर आंतों का फटना, पेट संबधित गंभीर चोटों की सर्जरी की जा रही है। यह सभी विशेषज्ञ नियमित रूप से ज्ञानोदय हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इन विशेषज्ञों के नीमच शहर में आने से अब विश्वस्तरीय इलाज मिलना संभव हुआ है, जो पहले इंदौर, उदयपुर, जैसे बड़े-बड़े शहरों में ही था।

इन विशेषज्ञों के कारण अब नवीनतम तकनीक द्वारा नीमच में भी इलाज उपलब्ध होगा। ट्रॉमा व एक्सीडेंट के साथ हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट डेडिकेटेड बर्थ सुइट, श्वसन व दमा रोग यूनिट जैसी उच्च स्तरीय सेवायें उपलब्ध हैं, जहाँ पर 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोडायगनोसिस की सुविधा है। वर्तमान में हॉस्पिटल द्वारा उन गंभीर बीमारियों का इलाज / सर्जरी किया जा रहा है, जो नीमच शहर में अन्यत्र मना कर दिये जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}