
नीमच, 07 दिसंबर 2025
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन झोन उज्जैन एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित कुमार जायसवाल के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.12.25 को निरी. भीमसिंह सिसौदिया को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला मे जंगल तरफ कच्चे रास्ते पर एक खेत जिसमे बांस के पेड व कुआ है। जहा गेहु एवं रायडा की फसल की आड मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। बाद मुखबिर सुचना पर से ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास सर्वे क्र 108 की भुमि पर अवैध गांजे के करीबन 15 हजार हरे गीले पौधे जप्त करने मे सफलता मिली है। उक्त सर्वे क्र 108 पर स्थित भुमि स्वामी के संबंध मे राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जप्त मश्रुका – करीबन 15 हजार गांजे के हरे गीले पौधे किमती करीबन 10 लाख रूपये
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना मनासा, थाना रामपुरा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।



