नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा द्वारा पार्षदो की पहल पर बघाना को बड़ी सौगात
करीब 12 करोड़ की लागत से बघाना में होगा सिवरेज का कार्य

नीमच, 22 जुलाई 2025
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया व नपा सभापतिद्वय श्रीमती कुसुम-अशोक जोशी, श्री मनोहर मोटवानी के नेतृत्व में नीमच के बघाना क्षेत्र को 11 करोड़ 81 लाख की लागत वाले सिवरेज कार्य की एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। सोमवार 21 जुलाई को नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने नपा सभापति श्री धर्मेश पुरोहित, श्री नीरज अहीर, पार्षद श्री शशि कल्याणी, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामलाल ग्वाला व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण कंपनी को 11 करोड़ 81 लाख के सीवरेज कार्य का कार्यादेश सौपा।
नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि बघाना क्षेत्र के पार्षदों की पहल पर अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत बघाना में सिवरेज कार्य हेतु अहमदाबाद गुजरात की कंपनी मे. पी. दास इंप्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. को 11 करोड़ 81 लाख के सिवरेज कार्य का कार्य आदेश सौंपते हुए टेंडर की शर्तों के अनुरूप 2 वर्ष में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि बघाना क्षेत्र में सीवरेज का कार्य होने से बघाना क्षेत्र के निवासियों को गंदगी से मुक्ति मिलेगी और स्वच्छ वातावरण निर्मित होगा।