
नीमच 10 नवंबर 2024,
जल शक्ति अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में 6 नवम्बर से 17 नवम्बर 2024 तक सभी 243 ग्राम पंचायतों मं जल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है । अब तक जिले में 102 ग्राम पंचायतों में जल चौपाल नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जाकर कुल 386 जल संरचनाओं के निर्माण के कार्य चयनित किए गये है ।
जिला पंचायत सीईओं श्री अरंविद डामोर ने बताया कि जनपद क्षेत्र जावद में 39, मनासा में 30 एवं नीमच क्षेत्र में 33 जल चौपाल आयेाजित की जा चुकी है । इन जल चौपाल में जावद क्षेत्र में 240, मनासा में 113 एवं नीमच 33 इस तरह कुल 386 जल संरचनाओं के कार्य ग्रामीणों से चर्चा कर चिन्हित किये गये है । साथ ही 41 बोरी बंधान के कार्य भी करवाए गये है ।
जल चौपाल में चयनित जल संरचनाओं में प्राचीन बावड़ी मरम्मत के 10 कार्य ,चेक डेम स्टाप डेम के 22 कार्य, बोरी बंधान के 41 कार्य, खेततालाब के 22 कार्य, कपिलधाराकूप के 49, रूफटाप,रेनवाटर हार्वेस्टिंग के 41 कार्य , कंटूर ट्रेन्च के 2 कार्य, नई तलाई व तालाब निर्माण के 14 कार्य, गाद(मिट्टी) निकालने के 17 कार्य, परकोलेशक टैंक के 22 कार्य, रिचार्ज पिट 60 कार्य , नदी पूर्नजीवन के 17 कार्य,चारागाह के 2 कार्य चयनित किए गये है ।