शहर

जावद प्रेस क्लब का चुनाव हुआ सम्पन्न

संरक्षक सोमानी, अध्यक्ष कसेरा, सचिव सिसोदिया, सर्वसहमति से हुए नियुक्त

नीमच, जावद, 25 जनवरी 2025

जावद प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती का सपना साकर हेतू शुक्रवार को नीमच रोड स्थित महाकाल रेस्टोरेंट पर जावद प्रेस क्लब का 2025-2026 के 1 वर्षीय कार्यकाल हेतू चुनाव प्रक्रिया चुनाव निर्वाचन अधिकारी बार एसोसिएशन के सचिव पंकज गांधी, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत, समाजसेवी कोमल धाकड द्वारा सम्पन्न हुई। नवीन अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश कसेरा का नाम एवं अधिकांश सदस्यों ने कहा अध्यक्ष पद के लिए नारायण सोमानी ही बनना चाहिए क्योकी इनका कार्यकाल जावद में नंबर 1 रहा इसलिए इनको दौबारा रिपिट किया जाए। अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा जब मेने गत वर्ष शपथ ली तब कहा था अगला अध्यक्ष नया बनेगा उसी वादे को मुझे निभाना है इस वादे के अनुरूप में नाम वापस ले रहा हूं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वसहमति से जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष आशीष बैरागी, सहसचिव अंकित जैन, प्रवक्ता विजय चौहान कार्यकारिणी सदस्य गोपाल नरवाडिया, राजेश बंटी बैरागी, करण माली, मेहमूद हुसैन, श्याम सारडा सहित सर्व सहसति से नियुक्त किए गए। पुनः शपथ विधि समारोह फरवरी माह में मुख्यअतिथियों एवं नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में गरिमामयी कार्यक्रम में सम्पन्न होगा। आभार संरक्षक नारायण सोमानी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}