सफलता की कहानी
आरबीएसके मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अन्तर्गत दो बच्चों की होगी काक्लियर इम्पलांट सर्जरी

नीमच 30 अगस्त 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा नीमच व्दारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों को उपचार लाभ और योजनाओं के प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राष्ट्रेन्द्र खद्योत ने बताया, कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत नीमच निवासी दो बच्चें मा.सुफियान एवं मा.ईस्माइल जो, कि जन्म से सुनते नही थे, दोनो बच्चों की आरबीएसके कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अन्तर्गत प्रत्येक बच्चें हेतु राशि 6.50 लाख कुल 13 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राष्ट्रेन्द्र खद्योत व्दारा दोनो बच्चों को राशि 6.50 लाख के स्वीकृति ओदश प्रदान किये गये। अब इन बच्चों की काक्लियर इम्पलांट सर्जरी मान्यताप्राप्त निजि चिकित्सालयों में होगी एवं बच्चें फिर से सुन एवं बोल पायेंगें। स्वीकृति पत्र पाकर बच्चों के परिजन खुश हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक श्री दिनेश मालवीय व्दारा बताया,कि कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजि एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं।