देशशहर

भारत पर्व में देशभक्ति गीतों ने समा बांधा-स्‍कूली बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्‍तुति

बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

नीमच 27 जनवरी 2025,

गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर म.प्र.शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित एवं ‘हमारा संविधान हमारा स्‍वाभिमान’ विषय पर आकर्षक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। भारत पर्व में बड़ी संख्या में उपस्थित, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर, सराहना की।

भारत पर्व में देश भक्ति गीतों ने समा बांधा:-

टाउनहॉल नीमच में आयोजित भारत पर्व में विभिन्‍न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व्‍दारा देशभ‍क्ति पूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। साथ ही संस्‍कृति विभाग कलाकार भोपल के श्री तापस कुमार गुहा एवं दल ने देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्‍तुति दी। इसके अलावा संस्‍कृति विभाग के कलाकार उज्‍जैन की सुश्री स्‍नेहा गेहलोद एवं दल द्वारा गाने गये लोक गीतों ने भी भारत पर्व में समा बांधा और श्रोताओं को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा गाये गये देश भक्ति गीत दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए…… ने भारत पर्व में वातावरण देशभक्ति पूर्ण कर दिया। श्रोताओं ने करतल ध्‍वनि से इस प्रस्‍तुति का स्‍वागत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। फ्यूचर ब्राईट स्‍कूल की छात्राओं ने महाभारत के प्रसंगों पर आधारित लद्यु नाटिका हां में कृष्‍ण हॅू प्रस्‍तुत किया, जिसे उपस्थित जानों ने खूब सहारा। शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच के छात्राओं ने मैं रहॅू ना रहूं में भारत रहना चाहिए प्रस्‍तुत किया। अभ्‍युदय स्‍कूल के विद्यार्थियों ने राजस्‍थनी लोकगीत नृत्‍य पधारों म्‍हारा देश की मनमोहक प्रस्‍तुति दी। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अरविंद डामोर ने समारोह के अंत में संस्‍कृति विभाग के कलाकारों को शाल-श्रीफल भेंट कर प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया।

कार्यक्रम में मिशन बेंचमार्क के तहत सहयोग करने वाले अडानी ग्रुप, अल्‍ट्राटेक ग्रुप, सोलर प्‍लांट भगवानपुरा के प्रतिनिधियों को भी प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। राष्‍ट्रीय बांस मिशन के तहत बांस के पौधे लगाकर बांसफार्म टूरिज्‍म का मॉडल विकसित करने पर किसान श्री कमलाशंकर विश्‍वकर्मा भाटखेड़ी को प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। राष्‍ट्रीय एवं अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अबेकस प्रतियोगिता में विजेता जिले के पांच छात्रों को भी कलेक्‍टर ने प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। पर्यावरण मित्र संस्‍था के किशोर बागडी, दुलीचंद्र कनेरिया को पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

प्रारंभ में भारत पर्व का कार्यक्रम का शुभारम्‍भ कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने दीप प्रज्‍जवलित कर एवं मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर किया। तदपश्‍चात कलाकार सुश्री स्‍नेहा गेहलोद के दल ने कबीर गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री शालिन सातपुते ने सरस्‍वती वंदना गीत प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर ने किया। अंत में आभार व्‍यक्‍त डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ रश्मि श्रीवास्‍तव ने किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम. ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, श्री संजीव साहू, श्री चंद्रसिह धार्वे, जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्‍कूली छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}