शहरस्पोर्ट्स

एन.एफ.ए ने जीति गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

पुरस्कार वितरण के साथ हुआ न.पा.की स्पर्धा का समापन

नीमच, 27 जनवरी 2025

नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला फुटबाल संघ के सहयोग से स्थानीय राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति वंदना खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, मण्डल अध्यक्ष श्री दारा सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा, श्री करण सिंह परमाल, सहित अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फायनल मुकबला एन.एफ.ए व ए. युनीयन के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। कश्मकश्म भरे इस मुकाबले में एन.एफ.ए ने 2 -1 से विजय श्री हासील कर फाईनल की विजेता होने का गोरव प्राप्त किया । इस अवसर पर नपा सभापति श्री नीरज अहीर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील कटारीया, श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, पार्षद रामचन्द्र धनगर, श्री शशी कल्याणी, श्री विनित पाटनी , श्री हुसेन कारपेन्टर, श्री शराफत हुसैन, साबीर मसुदी, आदी भी मंचसीन थे।

इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए न.पा. अध्यक्ष श्रीमति चौपडा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति खण्डेलवाल, नगरमण्डल अध्यक्ष श्री यादव व श्री परमाल सहीत अन्य अथितीगणों ने अपने उदबोधन मे कहा कि फुटबाल का खेल हमे अनुशासन व एकता का संदेश देता है। खिलाडीयो को एकता व अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रर्दशनकर फुटबाल के क्षेत्र में नीमच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाना है।

मध्यान्तर में अतिथिगणों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को शिल्ड व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने किया व आभार पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर ने व्यक्त किया। फायनल मुकाबले में निर्णायक के रूप में श्री सईदुद्धीन अंसारी, मोहम्मद रईस , श्री राजेश निर्वाण, अब्दुल हमीद ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}