शहरदेश

सभी पंचायतों एवं नगरीय वार्डो में तीन-तीन निक्षय मित्र बनाए जाए- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान की समीक्षा

नीमच 27 जनवरी 2025,

टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय निकाय वार्डो में और ग्राम पंचायतों में शासकीय कर्मचारियों के अलावा तीन-तीन जागरूक युवाओं को निक्षय मित्र बनाए। निक्षय शिविरों में मोबिलाईज कर, अधिकाधिक संभावित टी.बी.मरीजों को शिविर में आकर एक्‍सरे एवं खंखार की जॉंच करवाने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीणों को टी.बी.रोग के लक्षणों की जानकारी देकर, निक्षय शिविरों का मुनादी व नगरीय क्षेत्रों में कचरा वाहनों के माध्‍यम से प्रचार-प्रसार करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए तीनों एसडीएम, जनपद सीईओ एवं बीएमओं की बैठक में टी.बी.मुक्‍त 100 दिवसीय निक्षय अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

कलेक्‍टर ने जनपद सीईओ और एसडीएम को निक्षय अभियान सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा, कि उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले निक्षय शिविरों में मोबिलाईजेशन के कार्य में मैदानी अमले के साथ ही सरपंचों का भी सहयोग लिया जाए। कलेक्‍टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि वे निक्षय शिविरों में टी.बी.की जॉच के लिए हेण्‍ड होल्डिंग, एक्‍सरे मशीन का अधिकाधिक उपयोग करें।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि निक्षय शिविरों में जॉच में पॉजिटीव पाये जाने वाले सभी रोगियों को टी.बी.की दवाईयॉं उपलब्‍ध करवाई जाए। साथ ही उन्‍हें फूडबॉस्‍केट भी प्रदान करें। बैठक में बताया गया, कि अब तक नीमच जिले में 360 संभावित टी.बी.रोगी चिन्हित किए गए है और 486 फूड बाक्‍सेट भी वितरित किए जा चूके है। अब तक जिले में इस अभियान के तहत 6200 से अधिक संभावित रोगियों के एक्‍सरे किए जा चूके है। बैठक में बताया गया, कि 28 व 29 जनवरी 2025 को जावद क्षेत्र के ग्राम चावंडिया एवं 28 जनवरी को मनासा क्षेत्र के सोनड़ी, जोड़मी, नाली एवं बुरावन ग्राम में निक्षय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नम्‍बर, ई-मेल आईडी एवं पते की आवश्‍यकता होती है। कोई भी निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर निक्षय मित्र बन सकता है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}