अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 65 आवेदकों की सुनी समस्याएं

नीमच 28 जनवरी 2025,
अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 65 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्वालटोली के ताराचंद, मुकेश ग्वाला, मेलकी मेवाड़ की देऊबाई, मुलचंद मार्ग नीमच के विजय, विमल, सीमा राजोरा, मेलानखेडा के मदनलाल भाट, उपरेड़ा के मुकेश, बंगला नंबर 19 के विनोद कुमार शर्मा, अल्हेड़ की शांतिबाई, माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी की नन्दुबाई, नीमच की मीरा मराठा, हनुमंतिया रावजी के बंशीलाल, बामनबर्डी की कंचनबाई मेघवाल, डीकेन के जगन्नाथ, पिपलोन के विनोद, नीमच सिटी की लक्ष्मी यादव, ढाबा की पूजा जाटव, बोरखेडी तालाब के धीरज, हिंगोरिया की सुनिता चौहान, कुकडेश्वर के गोपाल पारासर, गांधी नगर धानमण्डी जीरन के पवन कुमार, राजस्व कॉलोनी नीमच की योगीता, रतनगढ के गोपालकृष्ण, हासपुर की घीसीबाई आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।