नीमच 21 सितम्बर 2024,
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. का प्रभार जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्त सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया है। ज्ञातव्य हो, कि जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. श्री गुरूप्रसाद का भोपाल स्थानांतरण हो गया है। कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत मनासा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. मशराम का स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के कारण जनपद मनासा के सी.ई.ओ. का प्रभार अतिरिक्त जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया था। उक्त में संशोधन करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा जनपद पंचायत मनासा के सी.ई.ओ. का अतिरिक्त प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण सिहं आंजना को सौंपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होंगे।